प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के पास दुकान लगाने वाले पटरी दुकानदारों ने शुक्रवार को नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा से बात की। पटरी दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम ने उनकी दुकानों को उजाड़ दिया और उनको कहीं जगह नहीं दी। नगर आयुक्त ने पटरी दुकानदारों को नवाब यूसुफ रोड पर बीएसएनएल ऑफिस के पास दुकानें लगाने के लिए कहा। बीएसएनएल ऑफिस के पास एक धार्मिक स्थल है, जिसके आसपास मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं। जिससे आसपास के लोगों ने नगर आयुक्त से शिकायत भी की थी। एबीआईसी के पास के दुकानदार मुख्य रूप से कपड़ा व्यापारी हैं, जिससे लोगों को परेशानी भी नहीं होगी और उन्हें आसानी हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...