बागेश्वर, फरवरी 1 -- बागेश्वर, संवाददाता। डीएम की फटकार का बीएसएनएल के अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इससे संचार विहीन गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में चार टावर स्थापित होने के बाद भी इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। इस मामले में डीएम ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें फटकार लगाई। साथ ही संचार सेवा शुरू करने का प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर लाने को कहा है। जिले के करीब 30 गांव आज भी संचार विहीन हैं। इन्हें संचार सुविधा से जोड़ने के लिए सरकार ने 32 टावर मंजूर किए। इसमें से चार टावर स्थापित भी हो गए हैं, लेकिन बीएसएनएल अभी तक लोगों को कनेक्टिविटी नहीं दे पाया है, जबकि जिलाधिकारी ने 15 दिन पहले बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे। इस पर डीएम ने कड़ी आपत्ति जताई है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मामल...