प्रयागराज, अगस्त 11 -- भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) फ्रीडम प्लान के तहत प्रयागराज और कौशाम्बी में एक रुपये में सिम कार्ड मुहैया करा रहा है। इस प्लान के तहत उपभोक्ता बीएसएनएल के सभी ग्राहक सेवा केंद्रों से एक रुपये का भुगतान कर नया सिम कार्ड ले सकते हैं। इसके अलावा वे अपने मौजूदा नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करा सकते हैं। बीएसएनएल के पीआरओ आशीष गुप्ता ने बताया कि फ्रीडम प्लान के तहत 3021 लोगों ने नया सिम कार्ड लिया है। जबकि 354 ने बीएसएनएल में पोर्ट कराया है। यह ऑफर 31 अगस्त तक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...