कानपुर, नवम्बर 20 -- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष 23 नवंबर को शहर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह क्षेत्र के 17 जिलों के अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, जिला प्रवासियों, सांसदों, विधायकों एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक करेंगे। इसे लेकर भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता में तैयारी बैठक आयोजित की गई। मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय एवं आस-पास का पूरा परिसर विशेष साज-सज्जा से अलंकृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...