वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी। स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति अंडर 16 जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को बरेका जूनियर्स ने हरिनाथ सिंह क्रिकेट क्लब को 153 रनों से रौंद दिया। विष्णु सरोज को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सन शाइन क्रिकेट एकेडमी की ओर से डीएवी कॉलेज मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में बीएलडब्लू जूनियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 260 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हरिनाथ सिंह क्रिकेट क्लब की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बीएलडब्लू की तरफ से विष्णु सरोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली और 5 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट भी झटके। बीएलडब्लू की ओर से सर्वाधिक 73 रन सक्षम सिंह ने बनाए। इसके बाद बीएलडब्लू के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में भी दम दिख...