बेगुसराय, अप्रैल 29 -- नावकोठी। प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ कक्ष में मंगलवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने की। चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु कुमार ने बताया कि मिजिल्स,रूबैला टीकाकरण के प्रथम तथा द्वितीय डोज टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 96 फीसदी ही लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 4 फीसदी अभी भी टीकाकरण से वंचित हैं जो खतरे की घंटी है। 100 फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए शेष लाभुकों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। इसके लिए जीविका में कार्यरत दीदियों से समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता है। जीविका दीदियों के सहयोग से 100 फीसदी लाभुकों को मिजिल्स, रूबैला का टीकाकरण से आच्छादित करना ही लक्ष्य है। उपस्थित कर्मियों ने इसके लिए रणनीति बनायी। मौके पर बीएचएम आनंद ईश्वर, डब्ल्यू एच ओ प्रतिनिधि अमरेश कुमार, बीएमसी गोपाल शर्मा, बीसीएम उषा कुम...