काशीपुर, अगस्त 5 -- बाजपुर, संवाददाता। आशा कार्यकर्ताओं को बीएलओ के पद से हटाने का आदेश होने के बाद से आशा वर्कर्स आक्रोशित हैं। मंगलवार को उन्होंने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट के माध्यम से सीएम को मांग पत्र भेजा है। साथ ही उन्होंने भाजपा प्रवक्ता गौरव शर्मा को भी मांगपत्र दिया। इस दौरान आशा वर्कर्स को बीएलओ पद से नहीं हटाए जाने की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। मंगलवार को तहसील परिसर में एकत्र हुई आशा वर्कर्स ने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को ज्ञापन दिया। इस दौरान आशा वर्कर्स ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व कुछ आशा वर्कर्स को बीएलओ के पद पर रखा गया था। इसके लिए उन्हें 500 रुपए प्रति माह वेतन दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बीते दिनों शासन स्तर से बीएलओ का वेतन 12 हजार रुपए किया गया है, जिसके बाद से अधिकारी आशा ...