आजमगढ़, सितम्बर 6 -- सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेकनगाढ़ा गांव में तैनात बीएलओ रामचंद्र यादव से शनिवार को गांव के हरेंद्र राजभर ने मतदाता सूची निरीक्षण के दौरान विवाद कर लिया। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। बीएलओ की तहरीर पर पुलिस सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। बीएलओ ने मारने पीटने और सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी हरेंद्र राजभर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। रेल लाइन के किनारे मिला युवक शव शाहगढ। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय में शनिवार की सुबह रेल लाइन के किनारे 48 वर्षीय युवक का ट्रेन से कटा हुआ शव मिला। उसकी पहचान नहीं हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स...