संतकबीरनगर, नवम्बर 24 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में जागरूक रहकर संबंधित बीएलओ से गणना प्रपत्र प्राप्त करें। उसे भरकर जल्द से जल्द बीएलओ को वापस कर दें, जिससे बीएलओ एप पर मतदाता की यथार्थ एंट्री को डिजिटाइज्ड कराया जा सके। उन्होंने बताया कि यह फॉर्म 04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक भरे जाने हैं, जिसमें प्रत्येक मतदाता को अपनी व्यक्तिगत और वोटर आईडी संबंधी जानकारी भरनी होती है। ताकि आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची त्रुटिरहित और अद्यतन बनी रहे। जिलाधिकारी ने कहा है कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण है और सभी मतदाता इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर...