कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर। गोविंदनगर पुलिस ने महिला बूथ लेवल आफिसर(बीएलओ) से मारपीट का प्रयास करने के आरोपित रमेश सिंह चौहान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने उसे दबौली वेस्ट से गिरफ्तार किया। आरोपित ने बीएलओ को बीजेपी एजेंट बताकर एसआईआर फार्म छीनकर फाड़ दिए थे। बीएलओ ने आरोपित और उसकी पत्नी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दबौली निवासी राधा देवी की बीएलओ के तौर पर कार्य कर रही हैं। वह गोविंदनगर में घर-घर जाकर एसआईआर फार्म उपलब्ध करा रही हैं। राधा के मुताबिक, आठ नवंबर को दबौली वेस्ट बाबा की बगिया में रमेश सिंह चौहान के घर फार्म लेकर पहुंची थी। घर में मौजूद रमेश और उनकी पत्नी विजय कुमारी ने पहले उन्हें बीजेपी एजेंट बताया। उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो गाली-गलौज कर फार्म छीनकर फाड़ दिए। मारने का प्रयास किया तो किसी तरह भ...