प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- सैफाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय में एसआईआर का काम कर रहे बीएलओ (शिक्षक) से एक व्यक्ति ने अभद्रता करते हुए कागज फाड़ दिया। आरोप है विरोध पर जातिसूचक गालियां दी। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पट्टी थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी सूर्यमणि प्राथमिक विद्यालय नारंगपुर में सहायक अध्यापक हैं। वर्तमान में वह बीएलओ भी बने हैं। आरोप है कि नारंगपुर गांव का युवक दोपहर में उनके पास आकर अभद्रता करने लगा। रजिस्टर फेंक दिया और कागजात फाड़ दिए। विरोध करने पर जातिसूचक गालियां दी। घटना की जानकारी होते ही एसडीएम, बीडीओ, कोतवाल सहित र्क अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम पूर्णेन्दु मिश्र ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि बीएलओ से अभद्रता करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...