बांका, जून 13 -- धोरैया (बांका)संवाद सूत्र निर्वाचन विभाग पटना के आदेशानुसार डीएम के निर्देश के आलोक में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा स्तरीय बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रश्मि भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलओ के माध्यम से चुनाव को लेकर हो रहे सतत कार्यो की निगरानी हेतु बीएलओ सुपरवाइजर के कर्तव्य एवं दायित्व से संबंधित जानकारी मास्टर प्रशिक्षक मोहम्मद इरशाद अंसारी, राजेश कुमार,श्रीकांत कुमार एवं दीपक कुमार के द्वारा दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलओ सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त किए गए धोरैया एवं रजौन क़े पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...