पटना, जून 11 -- मतदाता सूची को अपडेट करने और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत होनी है। इसके लिए सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को गुरुवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण में पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ भाग लेंगे। इनमें मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, दानापुर, फतुहा, मनेर, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम विधानसभा के बीएलओ शामिल होंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी पटना सदर अनिल कुमार पटेल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी पालीगंज शशि रंजन बीएलओ को प्रशिक्षण देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...