सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- ककरहवा। एसआईआर अभियान को पूर्ण सफल बनाने को लेकर सोमवार को बर्डपुर ब्लाक सभागार में सदर एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य ने बीएलओ संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर छूटे हुए एसआईआर मतदाताओं के घरों पर पहुंच। यहां नोटिस फार्म पहुंचाकर शीघ्र ही बताए गए नियमानुसार सूची दस्तावेज़ लगा कर आनलाइन फीडिंग का कार्य पूर्ण करें। एसआईआर फार्म में लगाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज परिवार रजिस्टर नकल, हाईस्कूल की मार्गशीट, पट्टे का कागज एवं 2014 से पहले का कोई भी दस्तावेज आदि लगाकर एसआईआर फार्म को पूर्ण करें। इस दौरान मनीष त्रिपाठी, बीडीओ ओम प्रकाश सिंह यादव आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...