प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बालीपुर प्राथमिक विद्यालय में एसआईआर के फॉर्म को जमा करने के लिए सोमवार को बलीपुर निवासी सौम्या तिवारी अपने पति राजेश तिवारी के साथ मौजूद थीं। सुबह करीब 11 बजे गांव का ही इम्तियाज अपने साथी जीशान के साथ फॉर्म जमा करने के लिए विद्यालय पहुंचा। फॉर्म जमा करने को लेकर बीएलओ से कहासुनी होने लगी। तभी दोनों बीएलओ से ओरिजिनल फॉर्म देने को लेकर दबाव बनाने लगे। विद्यालय में मौजूद अन्य साथियों ने कहा कि ओरिजिनल फॉर्म ही जमा होगा। जिस पर दोनों लोग बीएलओ के साथ मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पहुंचे पति राजेश को भी मारापीटा। केंद्र पर मौजूद दस्तावेज को फाड़ दिए। विद्यालय में मौजूद लोगों ने जब विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने लेकर चली ग...