गंगापार, नवम्बर 24 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय परिसर में लगे बीएलओ कैम्प का सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों ने आकस्मिक निरीक्षण किया। हाल के दिनों में घर-घर प्रपत्र न पहुँचने की शिकायतों को हिन्दुस्तान द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ है। निरीक्षण के दौरान जिले से आए चंद्रकांत सिंह एवं उनके सहायक मारूफ अहमद ने सभी बीएलओ संग बैठक कर अभियान के प्रगति की जानकारी ली और कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन घरों में अब तक प्रपत्र नहीं पहुँचे हैं, वहाँ तत्काल पहुंच सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित ना रहे। अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की कि प्रपत्र शीघ्र भरकर जमा करें, जिससे समय पर नाम जुड़ सकें। इस दौरान कैम्प में बड़...