दुमका, जुलाई 5 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में प्रशिक्षण शिविर की आयोजन की गई। प्रशिक्षण में सभी बीएलओ, सुपरवाईजर एवं अमीन शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी मतदान केंद्र के बीएलओ को नजरी नक्शा एवं की मैप की जानकारी दी गई। सभी मतदान केंद्र की नजरी नक्शा एवं की मैप बनाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी। जिसकी समाधान के लिए जिला निर्वाचन शाखा दुमका से हेल्प डेस्क मैनेजर नीलेश कुमार द्वारा नजरी नक्शा एवं की मैप की विस्तार से जानकारी दिया। मौके पर मौजूद बीडीओ ने सभी मतदान क्षेत्र के स्पष्ठ नजरी नक्शा एवं मतदान केंद्र के रूट चाट तैयार करने की निर्देश दिया। साथ ही 7 जुलाई तक सभी नजरी नक्शा एवं की मैप कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिया। मौके पर सभी प्रखंड समन्वयक आवास, प्रखंड प्रभ...