गिरडीह, जुलाई 13 -- राजधनवार। आगामी विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 28 धनवार विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी धनवार के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित बीएलओ व सुपरवाइजरों को मतदाता सूची अद्यतन करने, नवीन मतदाता नामांकन, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन, शुद्धिकरण आदि की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा में सभी कार्यों को पारदर्शिता एवं तत्परता से पूरा किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...