देवघर, दिसम्बर 9 -- देवीपुर प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय देवीपुर द्वारा सख्त हिदायत देते हुए सभी बीएलओ और सभी बीएलओ पर्यवेक्षक मधुपुर विधानसभा क्षेत्र और देवघर विधानसभा क्षेत्र प्रखंड देवीपुर को कहा है कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर ) 2026 की मैपिंग कार्य में सुधार व सही-सही करें। बताया कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है, जिसमें वर्तमान मतदाता सूची से 2003 के मतदाता सूची के साथ बीएलओ एप्प से मैंपिग किया जा रहा है। जिसकी जांच निर्वाचन के कंप्यूटर ऑपरेटर व पदाधिकारी द्वारा किया गया। उसमें पाया गया की बीएलओ द्वारा गलत मैपिंग की जा रही है। इसको लेकर बीएलओ पर्यवेक्षक सख्त निर्देशित किया है कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की मैपिंग की पुनः जांच करते हुए बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर सभ...