लखीसराय, जून 6 -- लखीसराय/हलसी/रामगढ़ चौक, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम प्रभाकर कुमार ने की। बैठक में प्रखंड के सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक सहित अन्य सभी उपस्थित रहे। एसडीओ ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष और त्रुटिहीन चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची को अद्यतन करने और उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि को दूर करने की प्रक्रिया को गति देना है। उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों से मतदाता सूची के शुद्धिकरण का लेकर कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने को कहा। मतदाता सूची में किसी भी जीवित 18 वर्ष उम्र सीमा के मतदाता का नाम न छ...