फतेहपुर, नवम्बर 27 -- खागा। खागा व हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्रों में प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित शिकायतों को लेकर समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज आलम ने गुरूवार को एसडीएम से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। पदाधिकारी ने एसडीएम से की गई शिकायत में कई बिन्दु सामने रखे। शिकायत में कहा गया कि अधिकांश घरों में बीएलओ नहीं पहुंच रहे हैं। कहा गया कि जो बीएलओ घरों में पहुंच रहे हैं, उन्हें यह नहीं पता कि किस परिस्थिति में कौन सा कॉलम भरना है। एसआईआर फार्म की दोनों प्रतियों की उपलब्धता पर भी सवाल उठाया गया। परवेज आलम ने यह शिकायत करते हुए कहा कि मनमाने ढंग से फार्म भराए जा रहे हैं। कम समय में एसआईआर का काम पूरा करने का लोड होने की वजह से फॉर्म भरने मे जल्दबाजी और घर घर फॉर्म ना पहुंचाने की शिकायत भी की। सर्वर व तकनीकी समस्या के चलते आनलाइ...