पूर्णिया, जुलाई 7 -- बैसा-अमौर, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा रविवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर बैसा व अमौर प्रखंड में चल रहे गणना प्रपत्र वितरण, संग्रह एवं अपलोडिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड में कार्य कर रहे बीएलओ,महिला पर्यवेक्षिका, कार्यपालक सहायकों, शिक्षकों आदि को निर्देध देते हुक उनको अधिक से अधिक गणना प्रपत्र अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी प्रखंडों में बीएलओ पर्यवेक्षक, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाध जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अपने प्रखंड में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का लगातार पर्यवेक्षण कर ज्यादा से ज्यादा ...