आजमगढ़, अगस्त 21 -- आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्रारम्भिक शिक्षक समिति के तत्वावधान में शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बीएलओ में ड्यूटी नहीं लगाने की मांग की। जिलाध्यक्ष डॉ. रामउजागिर शुक्ला ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में शिक्षकों से गैरशिक्षण कार्य नहीं लिया जा सकता। शिक्षक कार्य के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। ज्ञापन देने वाले में जिला कोषाध्यक्ष जमुना प्रसाद दूबे, महामंत्री रविशंकर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...