रामपुर, नवम्बर 25 -- जिले में विधानसभा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में मतदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीएलओ के लगातार सक्रिय नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में मतदाता फॉर्म में दिए गए कॉलम तक नहीं भर पा रहे हैं, जिससे ये अधूरे फॉर्म फीडिंग के दौरान दिक्कतें पैदा करेंगे। मंगलवार को पड़ताल के दौरान शहर के मोहल्लों से लेकर गांवों तक वही हालात दिखे। कई बीएलओ मतदाताओं से फोन पर संपर्क साध रहे हैं और कह रहे हैं, हैलो.. बीएलओ बोल रहा हूं,,, फार्म भर गया हो तो जमा करा दो...। कई बीएलओ फॉर्म बांटकर उसे जमा कराने की सुधि नहीं ले रहे हैं। इसके कारण लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पा रही कि फॉर्म कैसे भरना है और कौन से अभिलेख लगाने हैं। शहर से सटे ग्राम पंचायत अजीतपुर में बीएलओ के द्वारा घर-घर दस्तक दी जा रही थी और एसआईआर फार्म ...