समस्तीपुर, अगस्त 1 -- वारिसनगर। प्रखंड के बीटी उच्च विद्यालय किशनपुर में प्रखंडस्तरीय बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें विशेष मतदाता पुनरीक्षण 2025 से संबंधित दावा आपत्ति मतदाता से लेने एवं उसके गुणवतापूर्ण निष्पादन के लिए प्रशिक्षण में विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्षता बीडीओ अजमल परवेज ने की। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 132 वारिसनगर सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता ऋषभ राज ने विस्तार से चर्चा किया। बीडीओ अजमल परवेज ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक प्रपत्र 6 एवं प्रपत्र 6 क, प्रपत्र 7 एवं प्रपत्र 8 में अशुद्धि को सही करने के लिए दावा आपत्ति अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रह कर प्राप्त करेंगे। दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिये प्रखंड स्तर पर भी कैंप स्थापित किया जा रहा है। वहीं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने स...