गंगापार, अगस्त 10 -- गांव में नियुक्त बीएलओ पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान ने बीडीओ मांडा, एसडीएम मेजा सहित विभिन्न अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बीएलओ बदलने की मांग की है। मांडा क्षेत्र के बरहाकला ग्राम पंचायत की प्रधान प्रीती यादव ने एसडीएम मेजा, बीडीओ मांडा व जिले के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम पंचायत में नियुक्त बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि गांव में नियुक्त रोजगार सेवक बीएलओ गांव के ही निवासी हैं। 2015 व 2021 में मतदाता सूची में काफी अनियमितता इनके द्वारा की गयी थी। अधिकारियों से मतदाता सूची में निष्पक्षता बरकरार रखने के लिए ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत बरहाकला में नियुक्त बीएलओ के कार्य क्षेत्र परिवर्तन की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...