कटिहार, मई 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के 49 मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) को बुधवार को पूर्णियां में होने वाले प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। यह प्रशिक्षण निर्वाचन विभाग के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि सभी बीएलओ को मतदान प्रक्रिया में और अधिक दक्ष बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण स्थल के रूप में पूर्णियां का प्रेक्षागृह-सह-कला दीर्घा निर्धारित किया गया है। जहां सभी बीएलओ को पूर्वाह्न 9 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी प्रखंड एवं विधानसभा क्षेत्रों से चयनित 49 बीएलओ के नामों की सूची विभागीय गूगल लिंक पर पहले ही अपलोड कर दी गई है। प्रखंड विधानसभा स्तर पर नोडल अधिकारी नामित: इसके ...