कुशीनगर, जनवरी 2 -- कुशीनगर। दुदही ब्लॉक के दोघरा गांव मतदाता सूची में गंभीर अनियमितता सामने आया है। बिना किसी पूर्व सूचना, आपत्ति या वैध कारण बताए लगभग एक हजार पात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर बीएलओ पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा मतदाता सूची से अधिक संख्या में मतदाता सूची से नाम काट दिए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में तैनात बीएलओ के परिजन पूर्व में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी रह चुके हैं और वर्तमान में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी में सक्रिय हैं। ऐसे में एक साजिश के तहत जिन मतदाताओं ने उन्हें पूर्व में वोट नहीं दिया था, उनका नाम जानबूझकर काटा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...