सीतापुर, नवम्बर 23 -- सीतापुर, संवाददाता। महोली तहसील क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में तैनात कई बीएलओ द्वारा लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रमेश चंद्र शुक्ला ने इस संबंध में तहसीलदार से शिकायत की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि नगर पंचायत के मोहल्ला आजाद नगर (कैथा) की बीएलओ पर घर-घर जाकर फार्म न देने का आरोप है। कस्बे के वार्ड मिल कॉलोनी प्रथम, द्वितीय और तृतीय में भी बीएलओ अधिकांश घरों में फार्म नहीं पहुंचे हैं। बीएलओ भरे हुए फार्म की रसीद नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...