रामपुर, सितम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिलक काजी की बीएलओ सीमा और उनके परिवार पर शुक्रवार की देर रात जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि कुछ लोग मिलक काजी के कुछ मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटवाने के लिए दबाव बना रहे थे। उनके मना करने पर हमला कर किया गया। हमले में सीमा, उनके पति और बेटे को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना स्वार कोतवाली के धनपुर निवासी शाहदरा गांव में सीमा के घर पर हुई। पीड़िता सीमा के मुताबिक रात करीब दस बजे गांव निवासी अशोक और ऊदल सिंह उर्फ कलुआ उनके घर आए। उन्होंने सीमा से कहा कि वह मिलक काजी गांव के कुछ लोगों के वोटों को वोटर लिस्ट से निरस्त कर दें। जब सीमा ने ऐसा करने से मना किया तो दोनों ने लाठी और धारदार हथियारों से पीड़िता और उनके पति के साथ बेटे पर हमला कर दिया। हमले के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा ...