शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- तिलहर, संवाददाता। महिला बीएलओ के पुत्र ने गांव के एक व्यक्ति पर गाली गलौज कर एसआईआर फॉर्म फाड़ देने का आरोप लगाया जबकि एसडीएम ने फार्म फाड़ देने की घटना को झूठा बताया। रैना गांव के मोहित ने बताया कि 1 दिसंबर को उसके घर पर गांव का एक व्यक्ति आया और गाली गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोप है कि घर में उसकी मां जोकि बीएलओ है और उनके पास एसआईआर फॉर्म भरे हुए रखे थे जिनमें से 125 फार्म आरोपी व्यक्ति ने फाड़ दिए। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया। मोहित ने बताया कि किसी दिन रात में लगभग 9 बजे उसकी झोपड़ी में दो लोगों ने आग लगा दी। उधर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मामले की कोई जानकारी नहीं है और ना ही कोई शिकायत पत्र दिया गया है। एसडीएम दयानंद सरोज ने बताया कि मामला झूठा है बीएलओ के द्वारा सभी फॉ...