मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में अब अंतिम चरण में है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने कहा कि अगर किसी मतदाता को बीएलओ नहीं मिल रहे हैं तो वह संबंघित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) कार्यालय में दे सकते हैं। सभी तहसीलों में काउंटर बना दिए गए हैं। जिला प्रशासन का फोकस है कि जल्द आठ फीसदी बचे फार्म जमा हो जाएं। इसके लिए सबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने बताया 8 फीसदी गणना प्रपत्र जमा होने शेष हैं। अगर किसी मतदाता को बीएलओ नहीं मिलता है तो वह अपने निर्वचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संबंधित एसडीएम और एसीएम को अपना गणना प्रपत्र दे सकते हैं। इसके लिए काउंटर बनाए गए हैं वहां फार्म जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...