संतकबीरनगर, जनवरी 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में विधान सभा की मतदाता सूची के लिए चले विशेष पुनरीक्षण अभियान में बीते छह जनवरी को प्रकाशित सूची में 2 लाख 66 हजार 870 मतदाता घट गए हैं। इसमें मृतक, परमानेन्ट शिफ्टेट, अनट्रेस वोटर शामिल हैं। एसआईआर से पहले कुल 13 लाख 37 हजार 186 वोटर रहे। एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 10 लाख 70 हजार 316 वोटर हैं। इसके अलावा 58 हजार 349 वोटर ऐसे हैं जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई है। ऐसे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है लेकिन 2003 की सूची से मैपिंग नहीं हो पा रही है। ऐसे मतदाताओं को मैपिंग कराने के लिए बीएलओ घर-घर नोटिस दे रहे हैं कि प्रमाण पत्र दें नहीं नाम सूची से हटा दिया जाएगा। नोटिस में सुनवाई की तिथि, स्थान बताया जा रहा है। आरओ, एआरओ जवाबों की सुनवाई कर रहे हैं ताकि सूची को पूर्ण श...