उरई, जनवरी 24 -- कालपी। कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को सुनवाई हेतु नोटिस वितरित किए जा रहे हैं। उक्त नोटिस के माध्यम से संबंधित मतदाताओं को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपने प्रकरण में सुनवाई का अवसर प्रदान किया जा रहा है। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार एईआरओ द्वारा नोटिस जारी किए गए मतदाताओं की सुनवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ताकि निर्वाचक नामावली की शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। यह कार्यवाही निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सुचारु रूप से गतिशीलता से चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...