बिजनौर, दिसम्बर 12 -- नगर के 40 मतदेय स्थलों पर शुक्रवार को ब्लॉक लेवल ऑफिसर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलए अभिकर्ताओं के साथ मिसिंग वोट, खोजे न जा रहे मतदाताओं के बारे में जानकारियां हासिल की। बीएलओ का कहना है कि मिसिंग वोटो, शिफ्टिंग और मृतको के नाम लिस्ट से हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद शुद्ध मतदाता सूची में अंकित हो सके। उल्लेखनीय रहे की स्योहारा में नगर में 40583 मतदाता हैं। जिनमें से लगभग 6000 शिफ्टिंग, मृत और मिसिंग मतदाता हैं। इन मतदाताओं में तीन बूथ ग्राम फैजुल्लापुर के और दो बूथ खलीलपुर के भी हैं, जिनमें 4133 मतदाता हैं जो नगर पालिका क्षेत्र में नहीं आते परंतु विधानसभा में आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...