गोपालगंज, नवम्बर 3 -- थावे। विधानसभा चुनाव को लेकर थावे प्रखंड क्षेत्र में सभी बीएलओ ने चुनाव आयोग से प्राप्त मतदाता पर्चियों का वितरण पूरा कर लिया है। प्रत्येक बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को पर्चियां उपलब्ध कराईं। बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि जिन मतदाताओं को किसी कारणवश मतदाता पर्ची नहीं मिली है या उनकी पर्ची गुम हो गई है, वे मतदान के दिन अपने निर्धारित बूथ पर जा सकते हैं। वहां पर तैनात सहायक बीएलओ से वे अपनी मतदाता पर्ची प्राप्त कर मतदान कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...