हाथरस, जनवरी 12 -- हाथरस। एसआर्इआर की ड्रफ्ट सूची आने के बाद रविवार को बूथ स्तर पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी। जहां उन्होंने बूथ पर आने वाले लोगों को ड्रफ्ट सूची पढ़कर सुनाई और मतदाताओं द्वारा पूछने पर उन्हें जानकारी दी। हिंदुस्तान ने इस अभियान की मौके पर जाकर सासनी कस्बा में जूनियर हाईस्कूल, कन्या इंटर कॉलेज और केएल जैन इंटर कॉलेज और बरसै व रुहेरी के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में जाकर पड़ताल की इसमें पता चला कि एसआईआर के दौरान जिन लोगों ने दस्तावेजी जानकारी के साथ बीएलओ को फोटो भी उपलब्ध कराये थे, इसके बावजूद उनकी जगह दूसरे का फोटो लगा हुआ है। कई ऐसे लोग भी आ रहे हैं जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। ऐसे लोगों को नाम बढ़वाने के लिये फॉर्म 6 दिया गया। वहीं जिन लोगों के नाम या पते में वर्तनी की गड़बड़ है उन लोगों को फॉर्म 8 भरना हो...