बगहा, मई 7 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। सरकार के निर्वाचन आयोग के द्वारा मंगलवार को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 9 विधानसभा से चुने गए एक- एक बीएलओ शामिल हुए। जिला निर्वाचन विभाग के कार्यालय में पूर्वाहन 11 बजे से लेकर अपराहन दो बजे तक इस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबाबू राय ने बताया कि इस ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से बीएलओ की विधान सभा चुनाव से संबंधित उनकी निर्धारित योग्यता का आकलन किया जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से यह आकलन किया जाएगा कि उनमें एएलएमटी अर्थात एसेम्बली लेबल मास्टर ट्रेनर बनने की योग्यता है अथवा नहीं। परीक्षाफल घोषित होने के बाद सभी एसेंबली लेबल मास्टर ट्रेनर को भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद एएलएमटी अपने-अपने...