लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- एसआईआर फार्म को लेकर एक दिलचस्प मामला सामने आया है। एक महिला को बीएलओ गणना प्रपत्र देकर आई थी। परिवार की लापरवाही की वजह से घर का पालतू बकरा वह फार्म चबा गया। इस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें महिला कह रही है कि उसका फार्म बकरा चबा गया है। कहीं उसका नाम तो लिस्ट से नहीं कट जाएगा। इससे मतदाता के माथे पर चिंता की लकीर है। वायरल वीडियो फूलबेहड़ ब्लाक के ज्ञानपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला गणना फार्म की दोनों प्रतियां बकरा द्वारा चबा जाने की बात कह रही है। वीडियो की जब पड़ताल की गई तो ज्ञानपुर निवासी माला पत्नी बलराम ने बताया कि बीएलओ ने फार्म दिया था। उसने फार्म को चारपाई पर रख दिया और किसी से बात करने लगी। इतने में बकरे के बच्चे ने फार्म को चबा डाला। उन्होंने बताया सीरियल नंबर लिखा फार्म का ...