रामनगर, सितम्बर 26 -- रामनगर। प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखे जाने के लिए समय-समय पर आदेश जारी किए जाते हैं। विकासखंड रामनगर के अधिकतर शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ कार्य में लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बन गई है। बताया कि इस संबंध में राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रामनगर के अध्यक्ष दिनेश मनराल के नेतृत्व में शिक्षक अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं। उन्होंने लगाई गई ड्यूटी को हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...