लखनऊ, अगस्त 24 -- प्राइमरी स्कूलों में सोमवार से सत्र परीक्षा शुरू हो रही है। जबकि दूसरी ओर हजारों शिक्षकों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगा दी गई है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे का कहना है कि स्कूलों के विलय के चलते दो महीने से बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगाए जाने से बच्चों की पढ़ाई पर संकट गहराया गया है। उन्होंने मांग की है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए शासन स्तर पर शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने के सम्बंध में आदेश जारी किया जाए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि लखनऊ में लोकसभा विधानसभा व पंचायत चुनाव निर्वाचन कार्य में लगभग 1600 शिक्षकों की ड्यूटी...