बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- खोदावंदपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी स्मारक भवन में मंगलवार को बीएलओ की बैठक बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरुकता लाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में सभी बीएलओ को बताया गया तथा इसका अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मिथिलेश चन्द्र झा सहित सभी बीएलओ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...