प्रयागराज, नवम्बर 22 -- बीएलओ न तो घर घर जाकर प्रपत्र दे रहे हैं और न ही मतदान केंद्र पर बैठ रहे हैं, जिससे मतदाताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि एसआईआर में उनकी इंट्री कैसे होगी। सांसद उज्जवल रमण सिंह के प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने उक्त आरोप लगाया और कहा कि शनिवार को वह जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज गए तो लेकिन वहां भी बीएलओ नहीं मिला। नियम यह बनाया गया है कि बीएलओ हर घर में तीन-तीन बार जाएंगे। लेकिन उनके यहां कोई नहीं आया। कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म वितरित करें। ताकि लोगों को समस्या न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...