फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- टूंडला। एसडीएम टूंडला अंकित वर्मा ने समस्त एईआरओ के साथ तहसील सभागार में सभी बीएलओ सुपरवाइजर, अधिशासी अभियंता एवं सभासद के साथ बैठक की। एसडीएम ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को एसआईआर में फार्म भरवाने में बीएलओ का सहयोग करना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं के वोट बन सकें। जिन स्थानों पर बीएलओ को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है तो सभी को आगे आकर उसका हल निकलवाना होगा, तभी हम एसआईआर के कार्य के लक्ष्य को पा सकेंगे। पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि पालिका के सभी सभासद बीएलओ को पूरा सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...