औरैया, नवम्बर 20 -- औरैया, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को समय से पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि गणना प्रपत्रों की सही, स्पष्ट व त्रुटिरहित फीडिंग प्रतिदिन की जाए, जिससे कार्य की प्रगति समय पर पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 204 औरैया (अजा) में तैनात सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सुपरवाइजरों को सक्रियता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर समय से पहुंचें, दिनभर की गई कार्रवाई की समीक्षा करें और प्राप्त गणना प्रपत्रों को उसी दिन फीड कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर आयोग के नियमों के तहत कार्रवाई की जा...