गिरडीह, जून 17 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में सोमवार को प्रखंड स्तर के सभी बीएलओ को जिओ फेसिंग प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ गांडेय सीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह गांडेय अंचलाधिकारी मो हुसैन ने किया। इस संबंध में सीओ ने कहा कि यह प्रशिक्षण तीन दिन तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान समस्त बीएलओ व सुपरवाइजर को पी.पी.टी के माध्यम से जियो फेसिंग का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सभी सुपरवाइजर को एक-एक मतदान केंद्रों का नज़री नक्शा, की मैप एवं कॉर्डिनेट तैयार करने के लिए कहा गया। उक्त सभी कार्यों को ससमय पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया। मौके पर सुपरवाइजर नुमाय कुमार दास, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार, बीएलओ जयंती कुमारी, आरती कुमारी सहित सभी बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...