बलरामपुर, दिसम्बर 10 -- बलरामपुर। तुलसीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चैनपुर गोपालपुर बूथ के बीएलओ जय सिंह ने तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उप जिला मजिस्ट्रेट तुलसीपुर राकेश कुमार जयंत के आदेश पर कार्यवाही की गई है। पुलिस ने तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम चैनपुर गोपालपुर निवासी कप्तान मिश्र, भीमसेन मिश्र व उग्रेसन मिश्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।बीएलओ जय सिंह की तहरीर पर नौ दिसंबर को तुलसीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि सात दिसंबर शाम करीब सात बजे विपक्षी कप्तान मिश्र ने अपने बेटे भीमसेन व उग्रसेन के साथ मिलकर पिटाई की। यूपी 112 की टीम रात करीब 8.30 बजे पहुंची। तब ये लोग भाग गए। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...