गाजीपुर, सितम्बर 12 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित तहसील सभागार में शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने तहसील क्षेत्र के सभी बीएलओ संग बैठक लेकर उन्हें मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के बाद पहली बार सभी बीएलओ की परीक्षाएं भी आयोजित की गईं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा में उन्हें प्रश्नपत्र देकर उनकी परीक्षा ली गई। लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर समय-समय पर तहसील में सभी बीएलओ की बैठक लेकर उन्हें मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के बाबत प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तहसील के सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने सभी बीएलओ संग बैठक कर पहले उन्हें प्रशिक्षण दिया। कहा कि मतदाता सूची में समय-समय पर कुछ बदलाव करने होते हैं। जिसके तह...