मधेपुरा, जुलाई 3 -- आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में बुधवार को मतदाता सूची के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। डीसीएलआर समीर सौरभ के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ अजय कुमार, सीओ दिव्या कुमारी व अन्य शामिल थे। बीडीओ अजय ने बताया कि प्रशिक्षण में बीडीओ को मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने के लिए आवश्यक कागजात लेने की जानकारी दी गई। इसके अलावा फॉर्म का प्रारूप, फॉर्म देने का तरीका, फॉर्म भरने का तरीका, फार्म लेने का तरीका सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दी गई। बीडीओ ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...