सुपौल, अगस्त 1 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित सूरपत सिंह उच्च प्लस टू स्कूल भवन में गुरुवार को एसआईआर को लेकर बीएलओ को एक दिवसीय प्रशक्षिण दिया गया। दो शफ्टि में हुए प्रशक्षिण में बीरपुर एसडीएम सह इआरओ नीरज कुमार प्रशक्षिक के रूप में मौजूद हुए। प्रशक्षिण कार्यक्रम में एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि छातापुर प्रखंड में बढ़े बूथों के लिहाज से बीएलओ की संख्या 195 से बढ़कर 252 हो गई है। यह प्रशक्षिण खासकर नये बीएलओ को प्रपत्रों की जानकारी के लिए है नये बीएलओ को बीएलओ ऐप भी डाउनलोड कराकर उपयोग की बारिकियों को वस्तिृत रूप से समझाया गया है। एसडीएम ने कहा कि मतदाता सुचि के प्रारूप का प्रकाशन एक अगस्त को किया जायेगा प्रारूप सुचि में जिनका नाम छूट गया है या एक अगस्त तक 18 वर्ष पुरा करने वाले यूवा अपना नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ को प्रपत्...